मिशन स्कुल में गिरी दीवार: दो बच्चों की मौत, लगभग 15 घायल!!



बेतिया के बहुचर्चित एवं सबसे पुराने विद्यालयों में से एक मिशन स्कुल के पहली कक्षा की आज दीवार ढह गयी। दीवार के गिरने के किसी खास वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। इस घटने में पहली कक्षा के दो बच्चों की मृत्यु हो गयी और लगभग पंद्रह बच्चें जख्मी हो गये हैं। हम आपको लगातार इस खबर की जानकारी देते रहेंगे। जुडे रहियेगा।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

कृपया हमें बताएं कि आप इस मुद्दे के बारे में कैसा सोचते हैं?
आपके विचारों को जानकर हमें खुशी मिलेगी, इससे हमें खुद को सुधारने में भी मदद मिलेगी।
Please Like, Comment and Share.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.