जियो गार्डन में ईशा-आनंद का रिसेप्शन, ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान ने परफॉर्म किया

https://ift.tt/2RZraqD

मुंबई. अंबानी परिवार ने ईशा और आनंद पीरामल की शादी की रिसेप्शन पार्टी जियो गार्डन में दी। ईशा और आनंद के साथ मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजय पीरामल और स्वाति पीरामल फॉर्मल ड्रेस में रिसेप्शन में पहुंचे। रिस्पेशन में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने परफॉर्म किया। 12 दिसंबर को ईशा की आनंद पीरामल से शादी हुई थी।

  • तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम, पुड्डुचेरी की गवर्नर किरण बेदी भी रिसेप्शन में पहुंचीं।
  • अभिनेता जितेंद्र, उनकी बेटी एकता कपूर और बेटे तुषार भी रिस्पेशन में नजर आए।
  • अभिनेता बोमन ईरानी पत्नी जेनोबिया ईरानी के साथ पहुंचे। अदनान सामी पत्नी रोया सामी और बेटी मेदीना सामी के साथ आए।
  • हेमामालिनी की बेटी ऐशा देओल पति भरत के साथ आईं। गायिका फाल्गुनी पाठक, अभिनेता सनी देओल, रितेश देशमुख भी पहुंचे।

एंटीलिया में हुई थी शादी
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ईशा-आनंद की शादी बुधवार को हुई थी। यहां बारातियों का स्वागत करने के लिए ईशा के भाई अनंत अंबानी घोड़ी पर बैठे नजर आए थे। ईशा और आनंद को आशीर्वाद देने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और आमिर खान समेत कई हस्तियां पहुंचीं थीं।


रिलायंस रिटेल वेंचर संभालती हैं ईशा
ईशा अंबानी (27) मुकेश और नीता अंबानी की बेटी हैं। वे रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर संभालती हैं। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। उनकी शादी आनंद पीरामल (33) से हो रही है।

पीरामल रियलिटी के फाउंडर हैं आनंद
आनंद का परिवार देश की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी पीरामल ग्रुप चलाता है। आनंद, पीरामल रियलिटी के फाउंडर और ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। आनंद ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की है। साथ ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है। दोनों की सगाई इस साल सितंबर में इटली के लेक कोमो में हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, स्वाति पीरामल और अजय पीरामल।
ईशा और आनंद
बोमन ईरानी पत्नी जेनोबिया ईरानी के साथ।
जितेंद्र, एकता और तुषार कपूर।
बहू श्लोका और बेटे आकाश के साथ नीता अंबानी।
श्लोका और आकाश अंबानी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.