 |
| गनणा कर्मियों को टोपी पहनाते अजय प्रसाद और युवा हृदय सम्राट अजितेश कुमार उर्फ बबलू भईया |
शिहपुर -भटौरा:-देश के साथ साथ बिहार में भी आर्थिक जनगणना शुरू हो गयी हैं।जनगणना कारो आई कार्ड व टोपी पहनाकर आर्थिक जनगणना का सुभारंभ करते हुऐ #युवा हृदय सम्राट अजितेश कुमार उर्फ बबलू भईया ने कहा कि बिहार में इस बार गणना में लगे गणनाकार अलग अलग प्ररूपो में शिर्फ़ कागजो पर ही नही बल्कि मोबाइल एप्प पर भी आकरे संकलित करेंगे। मोबाइल एप्प पर आकरे संकलित करने से एक तो संकलन में सुगमता आयेगी दूसरे संकलन के बाद आकड़े का डेटा एंट्री में लगने वाला समय बचेगा ।जनगणना निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार फाइनल डेटा सार्वजनिक किया जाएगा व गरणा में प्रवासी संबंधी आकरे भी संकलित होंगे।आर्थिक जनगणना के सुभारंभ करते हुए युवा गरनाकारो को संबोधित करते हुए कहा कि गरणा सत्य व निष्पक्ष हो।मौके पर उपमुखिया अजय प्रसाद ,पूर्व मुखिया प्रमोदजी संत निराला बाबा ,जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय पाण्डेय, मनोरंजन वार्ड,जनकजी, लालदेव साह, मोतीचंद,व गरणाकर्मियो में सतीश यादव,राकेश,राजा,रामु दास, मौजूद रहे।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
कृपया हमें बताएं कि आप इस मुद्दे के बारे में कैसा सोचते हैं?
आपके विचारों को जानकर हमें खुशी मिलेगी, इससे हमें खुद को सुधारने में भी मदद मिलेगी।
Please Like, Comment and Share.
कोई टिप्पणी नहीं