प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे, गलवान में भारत-चीन की हिंसक झड़प के बाद पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे हैं। गलवान की झड़प के बाद मोदी पहली बार लेह का दौरा कर रहे हैं। पहले से इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन आज अचानक मोदी के लेह पहुंचने की खबर आई।
तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच भारत-चीन के आर्मी के अफसरों की बातचीत भी हो रही है। 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की तीसरी मीटिंग हुई थी। उसमें इस बात पर जोर रहा है कि विवादित इलाकों से सैनिक हटाए जाएं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/pm-narendra-modi-arrives-in-leh-after-june-15-clash-in-ladakh-where-20-soldiers-were-killed-in-face-off-with-chinese-troops-127473250.html
कोई टिप्पणी नहीं