यहां एक साथ पूरे परिवार ने दुनिया को कहा अलविदा, पति-पत्नी समेत चारों बेटियां मृत पाई गईं, दो शादीशुदा बेटियां भी शामिल

http://bit.ly/2AyEoUq

कोप्पाल. कर्नाटक में शनिवार को एक ही परिवार के 6 सदस्य घर में मृत पाए गए। लोकल पुलिस को शक है कि परिवार फसल बर्बाद होने की वजह से परिवार बैंक के कर्ज तले दबा हुआ था और इसकी वजह से सभी ने एक साथ खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस ने मौत के पीछे की असल वजह तलाशने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो शादीशुदा बेटियां भी शामिल
- घटना कोप्पाल शहर के एक घर में हुई, जहां एक ही परिवार के 6 लोग मृत मिले। इनमें 42 साल के शेखारियाह बीदनाल, उसकी 39 पत्नी जयाम्मा और चार बेटियां बसाम्मा (23), गौराम्मा (20), सावित्री (18) के साथ पावर्थी (16) शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दोनों बड़ी बेटियों की शादी भी हो चुकी थी।

पुलिस को इस बात का शक
- पुलिस को शक है कि घर के मुखिया यानी शेखारियाह बीदनाल ने पहले अपनी पत्नी और चारों बेटियों को जहर दिया होगा और फिर खुद सीलिंग फैन से फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली।
- लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि परिवार फसल चौपट होने के बाद बढ़ रहे बैंक के कर्ज से परेशान था।
- पुलिस ने मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है और एक साथ छह लोगों की मौत की असल वजह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.