ईरानी जनरल को मारने के बाद इराक में एक और एयरस्ट्राइक, 5 की मौत; ट्रम्प बोले- युद्ध रोकने के लिए उठाया कदम

बगदाद. इराक में ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के बाद भी अमेरिका ने अपने ऑपरेशन नहीं रोके हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन्स ने शुक्रवार देर रात उत्तरी बगदाद में शिया विद्रोही संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें कम से कम 5 की मौत हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगदाद के पूर्व में स्थित ताजी शहर में लोगों ने बम धमाकों की आवाजें भी सुनीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Airstrikes on Iraqi militia Donald Trump US General Qassem Soleimani Iran news and updates


source https://www.bhaskar.com/international/news/airstrikes-on-iraqi-militia-donald-trump-us-general-qassem-soleimani-iran-news-and-updates-126429608.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.