सरकारी बकाये की वजह से पेट्रोल पंप ने कार में नहीं डाला फ्यूल, मंत्री को बस में सफर करना पड़ा

पुड्डुचेरी. राज्य सरकार के मंत्री आर. कमलकन्नन शुक्रवार को बस से सफर कर कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे। उनका इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे एक आम नागरिक की तरह कंडक्टर से टिकट ले रहे हैं। दरअसल, कॉपरेटिव पेट्रोल पंप ने बकाया भुगतान नही करने पर कमलकन्नन की कार में फ्यूल डालने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें बस से सफर कर बैठक में पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी वाहनों में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिए सरकारी विभाग से उन्हें 2.5 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि पंप ने 2 जनवरी से सरकारी वाहनों में फ्यूल डालने से इनकार कर दिया है। कहा कि जब तक सभी भुगतान क्लीयर नहीं हो जाते, तब तक किसी की भी गाड़ी में फ्यूल नहीं डाला जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मंत्री आर. कमलकन्नन शुक्रवार को बस से सफर कर कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे।


source /interesting/news/petrol-pump-did-not-put-fuel-in-car-due-to-government-dues-minister-had-to-travel-in-bus-126434091.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.