भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा आईबीएम के नए सीईओ बनेंगे, 6 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे

वॉशिंगटन. अमेरिका की आईटी कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) ने भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा (57) को नया सीईओ बनाने की घोषणा की है। वेगिनी रोमेटी (62) की जगह लेंगे। सीईओ के तौर पर अरविंद 6 अप्रैल से पदभार ग्रहण करेंगे। आईबीएम की कुल मार्केट कैप 12,588 करोड़ डॉलर (करीब 8.93 लाख करोड़ रु.) है।

अरविंद वर्तमान में आईबीएम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंटहैं। उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों में आईबीएम क्लाउड, आईबीएम सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लीकेशन बिजनेस और आईबीएम रिसर्च शामिल हैं। अरविंद आईबीएम सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी ग्रुप की डेवलेपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन के जनरल मैनेजर भी रहे हैं। वे1990 में आईबीएम के साथ जुड़े थे। अरविंद नेआईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन औरयूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की।

अरविंद को तकनीक की बेहतर समझ:रोमेटी

अरविंद ने कहा, “आईबीएम के अगले सीईओचुने जाने से रोमांचित हूं। मुझ पर भरोसा जताने के लिए रोमेटी और बोर्ड की सराहना करता हूं।” अरविंद की नियुक्ति को लेकर रोमेटी ने कहा, “आईबीएम में अगले दौर के लिए अरविंद बेहतर सीईओ रहेंगे। उन्हें तकनीक की अच्छी समझ है।उन्होंनेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, क्वांटम कम्प्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसी हमारी अहम तकनीकों को विकसित किया।”



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अरविंद कृष्णा आईबीएम में फिलहाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।


source https://www.bhaskar.com/business/news/ibm-ceo-arvind-krishn-latest-news-and-updates-on-news-ibm-chief-executive-officer-126640646.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.