जामिया इलाके में पुलिस की मौजूदगी में युवक ने फायरिंग की, एक व्यक्ति घायल

दिल्ली. जामिया इलाके में सीएए-एनआरसी के खिलाफ मार्च से पहले एक युवक ने फायरिंग की। यह युवक काफी देर तक अपने हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूमता रहा और फिर हवाई फायरिंग की। गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। काफी देर बाद पुलिस गोली चलाने वाले युवक को पकड़ सकी। इस दौरान इलाके में खासी भीड़ थी और फायरिंग की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुरवार को जामिया इलाके में सड़क पर रिवॉल्वर लहराता हुआ युवक।


source /national/news/delhi-jamia-millia-islamia-caa-protest-latest-news-and-updates-man-opens-fire-in-delhi-during-anti-caa-protest-at-jamia-area-watch-video-126633543.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.