ट्रम्प की टास्क फोर्स के डॉ. फॉसी बोले- अगर देश को जल्द खोला तो वायरस तेजी से फैलेगा; आधिकारिक आंकड़े में जितनी मौतें, उससे कहीं ज्यादा जान गईं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कोरोना टास्क फोर्स केसदस्य और संक्रामक रोगों के टॉप डॉक्टर एंथनी फॉसी ने कहा हैकि अगर अमेरिका को जल्द खोला गया तो कोरोनावायरस तेजी
से फैलेगा। फॉसी ने एक तरह से देश खोलने के लिए सरकार कीगाइडलाइन को फॉलो नहीं करने के लिए कहा है। उनकेमुताबिक, ऐसा करने से गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। फॉसी ने यह
बात सीनेट (संसद का उच्च सदन) की कमेटी के सामने कही।

डॉ. फॉसी अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज के डायरेक्टर हैं।

फॉसी ने यह भी कहा कि कोरोना के चलते अमेरिका में मौतों काआधिकारिक आंकड़ा 80 हजार बताया जा रहा है, लेकिन अबतक इससे कहीं ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। व्हाइट हाउस ने
‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ (फिर से अमेरिका खोलेंगे) योजनातैयार की है, जिसमें 14 दिन के फेज बताए गए हैं। इसके तहतराज्यों को स्कूल और बिजनेस खोलने को कहा गया है। कई
अमेरिकी राज्य अपने यहां कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूदअर्थव्यवस्था को खोल चुके हैं।

अमेरिका में हालात
सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अमेरिका में अगस्त की शुरुआत तक 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। पहले के अनुमान से यह 10 हजार ज्यादा है। worldometers.info के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 14 लाख 08 हजार 636 संक्रमित हैं और 83 हजार 425 लोगों की जान जा चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Dr. Fossey of Trump's task force said - If the country is opened soon, the virus will spread rapidly; Official figures killed more than the number of deaths


source https://www.bhaskar.com/international/news/dr-fossey-of-trumps-task-force-said-if-the-country-is-opened-soon-the-virus-will-spread-rapidly-official-figures-killed-more-than-the-number-of-deaths-127296876.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.