विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा का कानपुर में एनकाउंटर, गैंग का दूसरा बदमाश रणवीर इटावा में ढेर; विकास की तलाश में 3 राज्यों में छापे

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे का साथी प्रभात मिश्रा भी मारा गया है। प्रभात को पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। कानपुर लाते वक्त उसने भागने की कोशिश की औरपुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रभात को गोली लग गई औरउसकी मौत हो गई। दूसरी ओर विकास दुबे गैंग केरणवीर उर्फ बाऊउन को पुलिस नेइटावा में मार गिराया।

पुलिस ने बुधवार को ही विकास के करीबी अमर दुबे का भी एनकाउंटर कर दिया था। अमर हमीरपुर में छिपा था। कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्याके बाद अब तक विकास गैंग के 5लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। विकास की तलाश में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस अलर्ट है। विकास मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Kanpur ambush : Encounter of mastermind mastermind Vikas Dubey's close aides news and updates


source /national/news/kanpur-ambush-encounter-of-mastermind-mastermind-vikas-dubeys-close-aides-news-and-updates-127494184.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.