हमिंगबर्ड की तरह रंग-बिरंगे अवतार में सड़कों पर उतरे लोग, पंख फैलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का सबक सिखाया
कोलम्बिया के बोगोटा में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का अनोखा तरीका ढूंढा गया है। यहां के लोगों ने हमिंगबर्ड की तरह दिखने वाले कपड़े पहने और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस मुहिम में शामिल लोग शहर के कोने-कोने में पहुंचे और पंख फैलाकर बताया कि इतनी ही दूसरी एक से दूसरे इंसान के बीच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मुहिम की शुरुआत हाल ही में बोगोटा के मेयर क्लॉडिया लोपेज ने की।
सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/happylife/news/human-hummingbirds-promote-social-distancing-in-colombia-127522356.html
कोई टिप्पणी नहीं