आज 2 और जान गईं: अहमदाबाद में डायबिटीज के 45 साल के मरीज ने दम तोड़ा, कश्मीर में भी एक व्यक्ति की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को दो और मौतें हो गईं। अहमदाबाद में 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। यह पहले से डायबिटीज से पीड़ित था। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मुंबई में शनिवार को संक्रमण से छठवीं मौत की पुष्टि हुई। यहां 85 वर्षीय सर्जन की शुक्रवार को मौत हो गई थी और शनिवार को उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव थे। जिस अस्पताल में यह सर्जन काम करते थे, उसे बीएमसी ने सील कर दिया है। देश में सबसे ज्यादा 6 मौतें मुंबई में ही हुई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/today-2-more-lives-45-year-old-diabetes-patient-succumbed-in-ahmedabad-one-person-died-in-kashmir-too-127070421.html
कोई टिप्पणी नहीं