कल से दूरदर्शन पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का प्रसारण होगा, टीवी पर 33 साल पहले दिखाया गया था सीरियल

नई दिल्ली.देश में कोरोनावायरस का संकट लगातार गहरा रहा है। कोरोना के अब तक 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में लॉकडाउन है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसबीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को साफ किया कि जनता की मांग पर दूरदर्शन में शनिवार से रामायण सीरियल का प्रसारण होगा। पहला एपिसोड कल सुबह 9 बजे और दूसरा कल ही रात 9 बजे दिखाया जाएगा। दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण 25 जनवरी 1987 में शुरू हुआ और आखिरी एपिसोड 31 जुलाई 1988 को देखने को मिला था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ramanand Sagar's 'Ramayana' will be telecast on Doordarshan from tomorrow, the serial was shown on TV 33 years ago.


source /national/news/ramanand-sagars-ramayana-will-be-telecast-on-doordarshan-from-tomorrow-the-serial-was-shown-on-tv-33-years-ago-127058308.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.