सेंसेक्स 310 अंक और निफ्टी 58 ऊपर खुले, बुधवार को डाउ जोंस 2.39% और एसएंडपी 1.15% ऊपर रहे
मुंबई. गुरुवार को भारतीय बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 310.09अंक ऊपर 28,845.87 पर और निफ्टी 58.95पॉइंट ऊपर 8,376.80पर कारोबार कर रह है। इससे पहले बुधवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1861.75 अंक या 6.98% की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 516.80 अंक या 6.62% की बढ़त के साथ 8,317.85 पर कारोबार खत्म किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों की भारी खरीदारी से बाजार ऊपर उठने में कामयाब रहा था।
बुधवार को दुनियाभर के बाजार ऊपर चढ़े
बुधवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 495.64 अंक ऊपर 21,200.60 पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 33.56 अंक नीचे 7,384.30 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 28.23 पॉइंट ऊपर चढ़कर 2,475.56 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 बढ़त के साथ 4,432.30 अंको पर बंद हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-opens-up-310-points-and-nifty-58-dow-jones-up-239-and-sampp-up-115-on-wednesday-127052209.html
कोई टिप्पणी नहीं