महाराष्ट्र के आईपीएस ने इमरजेंसी पास जारी कर अरबपति परिवार के 23 लोगों को फॉर्महाउस भिजवाया, छुट्टी पर भेजे गए

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सरकार के शीर्ष अधिकारी की ओर से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां गृह विभाग के प्रधानसचिव(विशेष) के तौर पर पदस्थ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान के परिवार के लिए इमरजेंसी पास जारी किया। इसी पास के आधार पर वाधवान परिवार के 23 लोग बुधवार को 5 गाड़ियों में सवार होकर मुंबई से 250 किमी दूर महावलेश्वर के फार्महाउस पहुंच गए। उनके साथ गार्ड और रसोइए भी गए हैं। लापरवाही के मामले में आईपीएस गुप्ता को अनिवार्य छुट्टी पर भेजदिया गया है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा किवाधवान परिवार के 23 सदस्य महाबलेश्वर कैसे पहुंचे इसकी जांच होगी। देखमुख नेट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद अमिताभ गुप्ता को उनके खिलाफ जारी जांच के पूरा होने तक तत्काल प्रभाव से अवकाश पर भेज दिया गया है। कानून सभी के लिए समान है।'



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डीएचएफएल ग्रुप के प्रमोटर कपिल वाधवान। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/mumbai/news/maharashtra-ips-issued-emergency-pass-and-sent-23-people-of-wadhawan-family-to-the-farmhouse-sent-on-leave-127143805.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.