500 रुपये के लिए जगह-जगह बैंकों के बाहर लाइने, पानीपत में ठीक हो चुकी मरीज दोबारा आइसोलेट
हरियाणा में लॉकडाउन का 16वां दिन है। कोरोनावायरस का आंकड़ा 153 पहुंच गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि पानीपत की जो महिला रोहतक पीजीआई से ठीक होकर वापिस घर चली गई थी। बुधवार को उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। उसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे दोबारा आइसोलेट किया गया है। वहीं दूसरी बड़ी समस्या जनधन खातों में आए 500 रुपये हैं, जिनकी वजह से बैंकों के बाहर लाइनें लग रही हैं। हालांकि पुलिस इनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन यह बड़ी चुनौती बन गया है।
करनाल के अलग-अलग गांवों की शाखाओं में लगी लाइनें
मदद के रूप में आए जनधन खाते में आए 500 रुपये निकालने के लिए निसिंग-असंध और अन्य कस्बों में बैंकों के बाहर लंबी लाइन लग गई। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर भीड़ लगा ली। जबकि कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण को लेकर प्रशासन लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पब्लिक को लगातार जागरूक कर रहा है। पुलिस के आने पर भी लोग हट नहीं रहे हैं। अधिकतर लोग पेंशन व जन धन खाते से 500 रुपये निकलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मुंह पर मास्क, परने व चुन्नी तो दिखती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नहीं। लाइन में खड़ी महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खाते में 500 रुपये डाले हैं। यदि जल्दी नहीं निकलवाए तो खाते से पैसे वापस चले जाएंगे। जबकि यह कोरी अफवाह है। पैसे किसी के वापस नहीं जाएंगे।
जेलों में आइसोलेशन-क्वारेंटाइन की व्यवस्था, 3817 कैदी-बंदियों को छोड़ा
राज्य की जेलों में भी कैदियों और बंदियों को भी कोरोना से बचाने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। जेलों में आइसोलेशन वार्ड और क्वारैंटाइन की व्यवस्था की हुई है। जेलों से अब तक 3817 लोगों को छोड़ा गया है। इनमें 2159 कैदियों को पैराेल या फरलों दी गई है। जबकि 1658 बंदियों को जमानत पर रिहा किया गया है। 20306 लोगों की क्षमता वाली जेलों में इस समय 17669 कैदी और बंदी बंद है। जेल विभाग के डीजी के सेल्वराज ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस में बताया कि जो भी नए बंदी आ रहे हैं, उनकी पहले मेडिकल जांच की जाती है। इसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारेंटाइन किया जा रहा है। ताकि बाहर से किसी का संक्रमण जेल में न पहुंच सके। मुलाकात भी बंद की हुई है। जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कैंटीन में कैदी आते हैं, लेकिन उन्हें डिस्टेंसिंग से खड़ा किया जा रहा है। साथ ही एक-दूसरे को अन्य बैरक में जाने नहीं दिया जाता है।
हरियाणा में अब कुल 104 जमाती संक्रमित
हरियाणा में अब संक्रमित मिले जमातियों की संख्या 104 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले की है। यहां कुल 37 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 27, गुरुग्राम में 14, अम्बाला में 2, भिवानी में 2, कैथल में 1, फरीदाबाद में 17, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1, सोनीपत 1 लोग संक्रमित हैं, जो मरकज से आए हुए थे। सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।
10 विदेशी 61 बाहरी राज्यों से
हरियाणा में मिले संक्रमित मरीजों में 10 विदेशी और 61 बाहरी राज्यों के हैं। इनमें श्रीलंका से 6, नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया व साउथ अफ्रीका का एक-एक नागरिक शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 11, हिमाचल प्रदेश के 10, तमिलनाडु के 7, पचिश्म बंगाल के 4, केरला के 5, बिहार के 8, तेलंगाना के 2, आंध्र प्रदेश से 2, महाराष्ट्र व जम्मू के 3-3, मध्यप्रदेश के 2 और पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक नागरिक संक्रमित है।
हरियाणा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 153
हरियाणा के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 153पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 38 मरीजों के साथ नूंह जिला पहले नंबर पर है। गुरुग्राम में 32, पलवल में 28, फरीदाबाद में 28, पानीपत में 4, अम्बाला में 3, भिवानी में 2, कैथल में 1, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार में 1, रोहतक में 1, करनाल में 5, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1 और सोनीपत में 2 पॉजिटिव मरीज सामने आया है। हरियाणा के 22 जिलों में से 17 जिलों तक कोरोनावायरस पहुंच गया है।
मोबाइल से मैसेज भेजकर खरीदा जाएगा गेहूं
प्रदेश में गेहूं व सरसों खरीद की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब तक प्रदेश में गेहूं के लिए 5.1 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है। जिन किसानों ने फसलों के लिए आवेदन किया है, सभी के पास गेहूं खरीद से ठीक एक या दो दिन पहले मोबाइल से संदेश भेजा जाएगा। यही नहीं फोन कर सूचना भी दी जाएगी कि वे किस दिन अपनी फसल मंडी में ला सकते हैं।
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के सीए जे गणेशन ने बताया कि हाल ही में सेवानिवृत हुए अपने 100 कर्मचारियों को डयूटी पर बुलाने का निर्णय लिया है। ताकि खरीद प्रक्रिया में लाभ मिल सके। यही नहीं बोर्ड ने सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग के 1000-1000 कर्मचारियों की सूची बनाकर संबंधित खरीद एजेंसियों को सौंप दी है, ये सब खरीद प्रक्रिया में मदद करेंगे। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल के अनुसार गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
प्रदेश में करीब 2000 खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में आने वाले किसानों और मजदूरों के अलावा अन्य लोगों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। हर गेट पर पहरा लगेगा, जो भी मंडी या खरीद केंद्र में आएगा, उसे इसके माध्यम से गुजरकर आना होगा। यही नहीं हर गेट पर सेनीटाइजर रखे जाएंगे, ताकि कोरोना के प्रकोप को दूर रखा जा सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/coronavirus-haryana-lockdown-day-3-news-updates-live-karnal-rohtak-yamuna-nagar-rewari-panipat-latest-news-and-updates-127137572.html
कोई टिप्पणी नहीं