कोलकाता में मास्क नहीं पहनने पर 78 वर्षीय बुजुर्ग ने अधेड़ बेटे को मार डाला, थाने पहुंचकर सरेंडर किया

कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मास्क लगाने से इनकार करने पर पश्चिम बंगाल में 78 वर्षीय पिता ने बेटे को हत्या कर दी। लॉकडाउन के बीच चौंकाने वाली यह वारदात शनिवार को कोलकाता में हुई। इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में 45 साल के बेटे का शव पड़ा था।

पहली कहानी:
कोलकात के शोवाबाजार इलाके में बंशीधर मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह शनिवार शाम 7 बजे श्यामपुकुर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने बेटे को कपड़े से लगा घोंटकर मार डाला। बेटा हर दिन शाम को बिना मास्क लगाए घर से बाहर जाता था। कई बार इसके लिए टोका और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को भी कहा, लेकिन उसने एक न सुनी। इसलिए कहासुनी के बाद गुस्से में बेटे की जान ले ली।

दूसरी कहानी:
पति में कोरोना के लक्षण दिखे तो डॉक्टर पत्नी उसे लेकर इंदौर के 4 अस्पताल गईं, लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया। तब पत्नी ने घर पर ही पति का इलाज शुरू किया। जब तक कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पति ठीक भी हो चुके थे। हालांकि वे अभी अरबिंदो अस्पताल में हैं और उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। नयापुरा निवासी हॉस्पिटल संचालक 38 वर्षीय अमन सैयद की तबीयत 28 मार्च को बिगड़ गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण थे। 29 मार्च को पत्नी डॉक्टर नाजनीन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचीं। वहां से मामूली बुखार बताकर लौटा दिया। इसके बाद वे दो और अस्पताल गईं, लेकिन पति को भर्ती नहीं किया। एमवाय अस्पताल में भी उन्हें दो घंटे बैठाया और बिना जांच किए लौटा दिया।

एमटीएच में जांच, रिपोर्ट आने से पहले ठीक हो गए
डॉ. नाजनीन के मुताबिक, तीन अस्पतालों ने भर्ती करने इनकार कर दिया तो मैं उन्हें घर ले आई। फिर खुद ही इलाज शुरू कर दिया। 31 मार्च को एमटीएच अस्पताल में उनकी कोरोना की जांच हुई और फिर रिपोर्ट आने तक के लिए घर भेज दिया। चूंकि मुझे आशंका थी कि पति को कोरोना ही है, इसलिए घर को आइसोलेशन सेंटर बना दिया। वे ठीक भी हो गए। जांच के छह दिन बाद 6 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नाजनीन बताती हैं कि मैं पहले से जानती थी कि ऐसा होगा, इसलिए कोई तनाव नहीं था। जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मैंने प्रशासन को जानकारी दी और उन्हें अरबिंदो में भर्ती किया। तब तक उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं बचे थे। 17 अप्रैल को दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।


source /national/news/father-kills-son-for-not-wearing-mask-rare-and-intresting-news-of-corona-127200988.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.