सरकार ने कहा- यूनिट में काम के पहले हफ्ते को ट्रायल मानें; सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें, ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य न रखें

लॉकडाउन खत्म होने के बाद उद्योगों के शुरू होने को लेकर सरकार ने रविवार को नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, किसी भी यूनिट में काम शुरू होने के पहले हफ्ते को ट्रायल या टेस्ट रन माना जाए। कारखानों में सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाए। किसी भी रूप में ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित न करें।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन का तीसरा फेज 17 मई को खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में उद्योगों को शुरू करने की छूट दी है।


source /national/news/the-government-said-consider-the-first-week-of-work-in-the-unit-as-a-trial-ensure-safety-measures-do-not-aim-for-more-production-127287940.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.