लालकृष्ण आडवाणी आज सीबीआई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे, कल मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज हुए थे

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में आजलालकृष्ण आडवाणी का बयान दर्ज होगा। लखनऊ में सीबीआई कीविशेष अदालत में आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।मामले में आडवाणी समेत सिर्फ तीन आरोपियों का बयान दर्ज होना बाकी है। गुरुवार को मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज हो चुका है। उनसे 1050 सवाल पूछे गए। ज्यादातर में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने केमामले में 6 दिसंबर 1992 को थाना राम जन्मभूमि में एफआईआरदर्ज की गई थी। सीबीआई ने 49 आरोपियोंके खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें 17 आरोपियोंकी मौत हो चुकी है। चार्जशीट में आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह, अशोक सिंघल, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा समेत 13 नेताओं के नाम हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाईहो रही

सुप्रीम कोर्ट ने 8 मई को सीबीआई की विशेष कोर्ट को 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने का भीआदेश दिया था।

आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं

जोशी ने कोर्ट से कहा-मामले की पूरी जांच राजनीति से प्रेरित थी, झूठे सबूत जुटाकर मुझे आरोपी बनाया गया



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज किया जाएगा। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-babri-demolition-case-bjp-leader-lk-advani-produced-through-video-conferencing-statement-to-be-recorded-before-cbi-court-127546654.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.