भारत दौरे पर आकर बहुत खुश थे विल स्मिथ

हॉलीवुड एक्टर, रैपर और कॉमेडियन विल स्मिथ इस समय भारत आए हुए हैं. इस यात्रा के दौरान पहले कुछ दिन विल स्मिथ ने मुंबई में शोज किए और कई फिल्मी सितारो से मिले. अपनी इन खास मुलाकात के बाद विल स्मिथ दुनिया के सबसे खूबसूरत अजूबे यानि ताजमहल को देखने के लिए रवाना हो गए, आगरा पहुंच कर मोहब्बत के स्मारक को देख कर विल स्मिथ बेहद खुश नजर आए. विल स्मिथ के ताजमहल पहुंचते ही उन्हे उनके फैंस ने घेर लिया, लोगो के साथ अपनी तस्वीरे खिंचवाते हुए स्मिथ किसी तरह ताजमहल की लव बैंच तक पहुंचे और वहां जाकर एक से बढकर एक पोज में फोटो खिंचवाई. स्मिथ ने अपनी एक वीडियो में बताया की वह ताजमहल की खूबसूरती देख कर दंग रह गए थे. वह इसके दीवाने हो गए, स्मिथ ने अपनी ताजमहल विजिट की तमाम तस्वीरे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस से शेयर की. इस में उनकी सबसे पसंदीदा तस्वीर रही ताजमहल की डायना सीट पर स्टाइलिश पोज वाली, यह तस्वीर वह अपनी कड़ी सिक्योरिटी की वजह से ले पाए वरना तो ऐसी तस्वीर लेना उनके लिए नामुमकिन था.
मुंबई में बनाई कई यादें
भारत आए अपने शुरुआती दिनों में स्मिथ मुंबई शहर में रुके थे, जहां उन्होंने कई बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के साथ शोज़ और पार्टीज़ की लेकिन इन सब में सबसे बेहतरीन याद जो स्मिथ ने बनाई वो थी मुंबई की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाने की. जी हाँ "मेन इन ब्लैक", 'बैड बॉयज" और "हैनकॉक" जैसी फिल्मों में एक्शन दिखाकर करोडों लोगों का दिल जीतने वाले विल स्मिथ ने मुंबई की लोकल गलियों में ऑटो रिक्शा चलाया जिसे कई लोगों ने अपने कैमरे तक में कैद किया, विल स्मिथ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. स्मिथ ने सबसे पहले रणवीर सिन्ह और करण जौहर के साथ कॉफी विद करण सीज़न 6 पर समय बिताया. स्मिथ का मुंबई से इतने पर ही मन नही भरा बल्कि उन्होंने ड्राइवर सीट पर बैठकर पूरे शहर में ऑटो चलाया. ऑटो चलाते हुए स्मिथ काफी उत्साहित नज़र आए. स्मिथ का भारत आने का अहम मकसद टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए एक स्‍पेशल गाना शूट करना था. 
आध्यात्मिक दर्शन भी किए
आगरा में ताजमहल घूमने के बाद स्मिथ भारतीय आध्यात्मिक जीवन को समझने के लिए देश की सबसे पवित्र जगह हरिद्वार पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने ना केवल भारतीय संस्कृति को और बेहतर तरीके से समझने की कोशिश की बल्कि हर की पौडी गंगा स्थल पर जाकर गंगा आरती भी की. इसके बाद मंगलवार की सुबह स्मिथ ने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से अपनी जन्मपत्री बनवाई और अपने भविष्य के बार में जाना. स्मिथ ने इसके बाद रुद्राभिषेक किया, वह इसके लिए हरिहर आश्रम कनखल में महामृत्युंजय भगवान के पास पहुंचे. स्मिथ को ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया था कि उनकी कुण्डली में शनि दोष हैं जिसके बाद स्मिथ ने तुरंत उनसे उपाय पूछ्कर उन पर विमल किया.
तो कुछ इस तरह थी स्मिथ की भारत यात्रा. इस दौरे पर स्मिथ काफी खुश और उत्‍साहित नज़र आ रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.