अब तक 531 केस दर्ज, 1647 गिरफ्तार; दंगा भड़काने के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन का कोई सुराग नहीं

नई दिल्ली. पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हिंसा मामले को लेकर अलग-अलग थानों में अब तक 531 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 47 आर्म्स एक्ट के हैं। 1647 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, दंगा भड़काने का आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन अब तक फरार है।हिंसा मेंमरने वालों में दिल्ली पुलिस और आईबी के हेड कॉन्स्टेबल भीथे।

कांग्रस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा-प्रतिनिधिमंडल बृजपुरी नालेसे आगे नहीं गए। सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने उन्हें आगे न जानेकी सलाह दी थी। बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा करने के लिए हम सरकार पर दबाव बना रहे हैं। विपक्ष संसद में दिल्ली दंगे पर चर्चा की लगातार मांग कर रहा है।

ताहिर के छत से ईंट-पत्थर और गुलेल मिले थे
हिंसा के बाद पार्षद ताहिर के घर की छत से ईंट-पत्थर, गुलेल और हिंसा के लिए उपयोग में लाए जा सकने वाले सामान मिले थे। उसके घर में तेजाब को बोतलों में भरकर रखा गया था। दंगेमें शामिल होने का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि उसके खिलाफ दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज है।

8 दिन के बादशाहरुख की गिरफ्तारी हुई
मोहम्मद शाहरुख को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था। शाहरुख ने 24 फरवरी को जाफराबाद में पुलिस जवान पर पिस्तौल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। वह 8 दिन से वह फरारथा।

हिंसा के दौरान आगजनी की 300 घटनाएं रोकीं:रैपिड एक्शन फोर्स

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में टकराव की शुरुआत 22 फरवरी की शाम को हुई थी, जब जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटने लगे। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शाहीन बाग की तरह हम यहां से भी नहीं हटने वाले। लेकिन पुलिस वहां से तिरपाल और तख्त उठाकर ले गई थी। पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क बंद कर रखी थी। हिंसा रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों ने आगजनी की 300 घटनाएं रोकीं। इसके बावजूद दंगाइयों ने 79 घर और 327 दुकानें पूरी तरह से जला दी थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली हिंसा में 47 लोग मारे गए। -फाइल फोटो


source /national/news/delhi-violence-latest-today-news-and-updates-on-northeast-delhi-riots-cases-ib-head-constable-ankit-sharma-murder-aap-tahir-hussain-126913653.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.