अब तक 1337 संक्रमित; आगरा में 13 नए पॉजिटिव मिले, 24 घंटे में 153 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। सबसे अधिक मामले आगरा और लखनऊ में सामने आए हैं। आगरा में आंकडा 300 को भी पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1337 पहुंच गई। अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यूपी के अलग-अलग जिलों से 153 नए मामले सामने आए। मंगलवार देर रात आगरा में 13 संक्रमित मरीज मिले।फिरोजाबाद में मंगलवार को छह नए केस मिले, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 62 हो गई।
उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा 308 संक्रमित हैं। दूसरे नंबर पर 181 मरीज लखनऊ में हैं। मंगलवार को कोरोना कासंक्रमण 53 जिलों तक पहुंच गया है। 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किए गए हैं। अलीगढ़ नया जिला है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला।
आगरा: कोरोनावायरस संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले सात दिन(15 से 21 अप्रैल) में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। इस दौरान 158 संक्रमित मिले। औसत देखा जाए तो रोज 22 से अधिक मरीज मिले।हर घंटे में लगभग एक मरीज। इससे पहले (दो मार्च से 14 अप्रैल तक) 45 दिनमें 150 मरीज थे। अब तक कुल 4289 सैंपल लिए गए। इनमें 235 रैपिड किट टेस्ट हैं। जिलाधिकारीप्रभुनारायण सिंह ने बताया कि आज भी 13 नए केस आने से अब आगरा में संख्या 308 पहुंच गई है।
- सुल्तानपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मरीज सामने आया। यह सूडानी नागरिक है। 32 साल का अब्दुल्ला जैम नाम का यह व्यक्तिनिजामुद्दीन कीतब्लीगी जमात में शामिल हुआ था।जैम 31 मॉर्च से फरीदीपुर सेंटर में क्वारैंटाइन चल रहा था। पीजीआई से पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।
- वाराणसी:वाराणसी में 16वां कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।30 साल का यहव्यक्ति बड़ी मस्जिद मदनपुरा के सामने रहताहै। इसका सैंपल 17 अप्रैल को लिया गया था। बताया गया कि दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भर्तीपहलेमिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का यहरिश्तेदार है। उसी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इसका सैंपल लिया गया था।मदनपुरा हॉटस्पॉट से जुड़ा ये सातवां पॉजिटिव केस है। इसके साथ वाराणसी में एक्टिव केस बढ़कर 7 हो गए,इनमे छह डीडीयू और एक बीएचयू में एडमिट है।
- नोएडा: जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्राधिकरण भाप (पानी और सैनिटाइजर) तकनीक का प्रयोग करेगा। इस तकनीक के जरिए ऑफिसऔरइमारतों के अंदर कमरों को सैनिटाइज किया जा सकता है। यह कार्य फायर टेंडर द्वारा मुश्किल है। प्राधिकरण सीएसआर के तहत इस तरह की तीन सैनिटाइजर मशीन लेने पर विचार कर रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टर 06 स्थित मैन मशीन वर्क प्रा. लि. कंपनी से बातचीत की है। कंपनी की ओर से पहले भी प्राधिकरण के ऑफिस को मशीन के जरिए सैनिटाइज किया जा चुका है। दरअसल, इस मशीन को स्टीम जेट मशीन नाम दिया गया है। इसको दक्षिण कोरिया से आयात किया जाता है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ब्रह्मप्रकाश त्यागी ने बताया कि यह स्टीम जेट मशीन छोटी और आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/up-coronavirus-outbreak-live-corona-virus-cases-in-varanasi-lucknow-kanpur-agra-allahabad-ghaziabad-covid-19-cases-death-toll-latest-news-and-updatesgra-153-new-patients-come-out-in-24-hours-127220030.html
कोई टिप्पणी नहीं