ऑल न्यू क्रेटा और विटारा ब्रेजा पेट्रोल लॉन्च; 1.38 करोड़ की मर्सीडीज मार्को पोलो में किचन, बार और बेड जैसी खूबियां

ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के मीडिया इवेंट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को इवेंट में भीड़ उमड़ी है। आज दिनभर में करीब 20 नए व्हीकल्स की लॉन्चिंग होनी है जिसमें सबसे ज्यादा जोर टू-व्हीलर्स और लग्जरी व्हीकल्स पर है। आज एक्सपो में मर्सीडीज बेंज, फॉक्सवैगन, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉल पर रौनक ज्यादा है। कल से एक्सपो सभी लोगों के लिए 12 जनवरी तक खुली रहेगी।

शाहरुख ने उठाया The Ultimate SUVऑल न्यूक्रेटा से पर्दा

एक्सपो के दूसरे दिन शाहरुख की मौजूदगी मेंहुंडई की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया गया। शाहरुख हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। नईक्रेटा के लुक्स और डिजाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किया गया है और इसे मार्च में बाजार में उतारा जाएगा। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि,मैं कोई कार एक्सपर्ट तो नहीं लेकिन खुश हूं कि भारत में फर्स्ट जेन क्रेटा का फर्स्ट ऑनर बन रहा हूं।'हुंडई के एमडी और सीईओएसएस किम ने कहा, 'हुंडई कन्ज्यूमर को केंद्र में रखकर अपनीटेक्नॉलजी की ताकत दिखाएगी।किम ने कहा, "ऑल न्यू CRETA न्यू एज कस्टमर्स के लिए 2 जनरेशन SUV है।

हुंडई के एमडी एसएस किम (बाएं से दूसरे) के साथ ऑल न्यू क्रेटा लॉन्च करते शाहरुख खान।

2015 में लॉन्च की गई क्रेटा का नया रूप यूनिक आइकोनिक डिजाइन, सुपीरियर परफॉर्मेंस और पहले से ज्यादा सेफ्टी वाला है। कम्पनी ने नई क्रेटा को 6 की-पिलर्स पर बनाया है। ये हैं -1. Masculine and Futuristic Stance 2. Intuitive Experience 3. Smart Technology 4. Powerful Performance 5. Advanced Connectivity 6. Enhanced Comfort and Complete Peace of mind with Hyundai Assurance

विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वर्जन लॉन्च

एक्सपो में आज सबसे बड़ी लॉन्चिंग मेंमारुति सुजुकी की ऑलन्यूब्रेजा केपेट्रोल वर्जन की हुईहै।अभी इंडियन मार्केट में ब्रेजा का डीजल वेरिएंट है और इसीलिए कंपनी करीब 6.5 लाख रुपए की प्राइस मेंपेट्रोल वेरिएंट लेकर आ रही है।नई ब्रेजा में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है।

मारुति सुजुकी की ऑल न्यू विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वर्जन।

बीएस 6 कैटेगरी में 1.5K सीरीज कानया इंजन SHVS डुअल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया हैजो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।नई ब्रेजा फेसलिफ्ट मेंं नए एलईडी डीआरएलएस, नए सिल्वर इंसर्ट के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और बड़ा फॉग लैंप मिलेगा। वहीं हैंडलैंप की शेप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

मर्सीडीज बेंज ने उतारी लग्जरी मल्टीपरपज Marco Polo

मर्सीडीज ने अपनी लग्जरीएमपीवी मार्को पोलो कोदो वेरियंट में पेश किया है। V-Class Marco Polo Horizon 1.38 करोड़ , जबकि V-Class Marco Polo की कीमत 1.46 करोड़ है। मर्सेडीज की इस शानदार मल्टीपरपज व्हीकल में फ्रिज, किचन, बेड समेत कई खूबियां हैं। किचन की सुविधा वाली यह अपनी तरह की पहली लग्जरी कार है। इसमें4 लोग सो पाएंगे। 2 के लिए कार के ऊपर बेड बनेगा, लेकिन पूरा कवर रहेगा।इसमें 35 लीटर का वाटर टैंक, एलपीजी का छोटा सिलेंडर भी मिलेगा। इसकी सनरूफ एडजस्टेबल है और आगे की सीटों को भी सुविधाजनक तरीके से घुमाया जा सकता है।

मर्सीडीज की लग्जरीएमपीवी मार्को पोलो में मिलेगी घर जैसी सुविधाएं।

नई एमपीवी में 1950 cc का डीजल इंजन है। यह इंजन 163 hp का पावर और 380 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कमांड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, एमआईडी यूनिट के साथ बड़ा ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अटेंशन असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐक्टिव पार्किंग असिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।इस लग्जरी एमपीवी की बुकिंग भीशुरू हो गई है।

इटेलियन कम्पनी पियाजियो ने लॉन्च किए स्कूटर

आज दिन की शुरुआत में पहले घंटे मेंही इटेलियन कम्पनी पियाजियो की सब्सिडरी एप्रिलिया और वेस्पा ने इंडियन मार्केट मेंअपने टू-व्हीलर्स लॉन्च किए है।पियाजियो काअप्रिलिया SXR160 खासतौर परभारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाईन किया गया है। इसेपियाजियो कीमहाराष्ट्र के स्थितबारामती फैक्ट्री में बनाया जाएगा औरकमर्शियल लॉन्च 2020 की तीसरी तिमाही में होगा।

वेस्पा ने लॉन्च किया ई-स्कूटर इलेक्ट्रिका ।

पियाजियो ने वेस्पा इलेट्रिका के यूरोपियन वर्जनका प्रदर्शन भी किया।यह पहले की तरह चार खूबसूरत मैटेलिक कलर्स में है औरसिंगल चार्ज में 100 किमी तक चल सकता है।

इसके अलावा पियाजियो इंडिया ने अपने बीएस 6 वेस्पा,अप्रिलिया आरएसवी 4 1100 फैक्ट्री और मोटो गुज्जी वी 85 टीटी जैसी सुपरबाईक्स का प्रदर्शन किया, जो 100 साल पूरे कर रही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
On the second day, the emphasis is on two-wheelers and luxury, the show will open for everyone from tomorrow
वेस्पा का ई-स्कूटर इलेक्ट्रिका
पियाजियो का अप्रिलिया स्कूटर
On the second day, the emphasis is on two-wheelers and luxury, the show will open for everyone from tomorrow
On the second day, the emphasis is on two-wheelers and luxury, the show will open for everyone from tomorrow


source https://www.bhaskar.com/auto-expo-2020/news/news/on-the-second-day-the-emphasis-is-on-two-wheelers-and-luxury-the-show-will-open-for-everyone-from-tomorrow-126687578.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.