दिल्ली में 5 नए संदिग्ध मरीज मिले; चीन में अब तक 562 की मौत, 27 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
बीजिंग/नई दिल्ली. कोरोनावायरस के 5 और संदिग्ध मरीज दिल्ली केआरएमएल अस्पताल में बुधवार को भर्ती हुए। इनमें एक महिला भी शामिल है। अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या अब 12 हो गई है। जांच के लिए सभी मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। निगरानी के लिए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उधर, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 562 हो गई है। हुबेई प्रांत में बुधवार को 70 लोगों की मौत दर्ज की गई।
सीएनएन के मुताबिक, चीन में अब तक 27,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीन के बाहर हॉन्गकॉन्ग और फिलीपींस में भी 1-1 युवक की मौत हुई है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, 21 देशों से बीजिंग को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए डोनेशन मिला है।

कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं
दुनियाभर में कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य संगठन वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल कोरोनावायरस का इलाज मौजूद नहीं है। कुछ स्वास्थ्य संगठन इसकी खोज में लगे हैं। एचआईवी और अन्य एंटीवायरल दवाओं के मिश्रण के साथ कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने अन्य देशों के नागरिकों के आने पर रोक लगाई
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने हाल में चीन की यात्रा करने वाले अन्य देश के यात्रियों के अपने यहां आने पर रोक लगाई थी। वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/coronavirus-outbreak-india-live-news-updates-on-china-wuhan-hubei-coronavirus-death-toll-and-travel-alert-126686984.html
कोई टिप्पणी नहीं