करोड़ों की लग्जरी कारों के सामने खड़ी रहने वाली खूबसूरत मॉडल्स को मिलते हैं सिर्फ 3 हजार रुपए

ऑटो एक्सपो से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहेऑटो एक्सपो 2020 में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां शोकेस की गईहैं।इनके सामने खड़ी मॉडलरौनकको और बढ़ाती हैं। ऑटो एक्सपो में पहुंचने वाले विजिटर्स इन मुस्कुराती हुई मॉडल्स के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं। देखकर लगता होगा किखड़े रहकर बसमुस्कुराने की कितनी आसान जॉब होती है। इस जॉब के लिए सिर्फ खूबसूरती चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। इस मॉडल्स की मुस्कुराहट के पीछे छिपा होती है खामोशी और संघर्ष। भास्कर ने ऐसी ही कुछ मॉडल से बातचीत की, जिन्होंने मुस्कुराते हुए चहरों के पीछे की कहानी बताई। बताया कि उन्हें दिन में 11 घंटे खड़े रहने के महज 3 से 4 हजार रुपए मिलते हैं।

  • ठंड में शार्ट ड्रेस में खड़े होना बड़ी चुनौती

ऑटो एक्सपो के हुंडई के हॉल नंबर 3 में मॉडलिंग करने वाली मॉडल राधिका गोयल ने बताया कि ऑटो एक्सपो में करीब 10 से 11 घंटे खड़े रहना पड़ता है। इस बीच डेढ़, दो घंटे की शिफ्ट होती है। इस दौरान हर आने जाने वाले के साथ फोटो क्लिक करते हुए मुस्कुराना पड़ता है। इन मॉडल की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर की फरवरी की ठंड में शार्ट ड्रेस में खड़ा रहना होता है, जो काफी चुनौती भरा होता है। राधिका ने बताया कि एक्सपो पहुंचने के लिए उन्हें सुबह 4 बजे उठना पड़ता है और फिर रात के 9 बजे तक घर पहुंचती हैं। हाई हील्स पहनकर 10 से 11 घंटे खड़े रहने की वजह से ऐड़ियां दुखने लगती हैं। इसकी वजह से रात में नींद तक नहीं आती है। वहीं लगातार मुस्कुराने की वजह से लगता है कि गाल खिंच गए हैं।

  • कैसे होता है सिलेक्शन

मॉडल ने बातचीत में बताया कि उन्हें Crew4events की तरफ से मॉडलिंग के लिए सिलेक्ट किया जाता है। पिछले सात सालों से ऑटो एक्सपो के लिए मॉडल का सिलेक्शन क्रू4इवेंट्स के जरिए किया जाता है। इसके बाद जिस क्लाइंट के लिए मॉडलिंग करनी होती है, उस क्लाइंट की तरफ से दोबारा सिलेक्शन होता है। राधिका के मुताबिक, सिलेक्शन की प्रक्रिया काफी डिप्रेशन वाली होता है। कई मॉडल को जब उनके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो वेडिप्रेशन तक में चली जाती हैं।

  • कितनी होती है कमाई

राधिका ने बताया किपेशे से चार्टर्डअकाउंटेंट हूं,लेकिन फैशन की दुनिया उन्हें आकर्षित करती थी। इसलिए मॉडलिंग की दुनिया में आने के बारे में सोचा,लेकिन फैशन की दुनिया में आने के बाद इसकी चुनौतियों से रुबरू होना पड़ा। फैशन इंडस्ट्री में घरेलू मॉडल को विदेशी मॉडल के मुकाबले आधे पैसे मिलते हैं। विदेशी मॉडल को एक दिन के करीब 14 से 15 हजार रुपए मिलते हैं, जबकि घरेलू 5 से 7 साल एक्सपीरिएंस वाली मॉडल को 7 हजार रुपए तक मिलते हैं। वहीं नई मॉडल को 3 हजार तक मिलते हैं। वहीं काम मिलने को लेकर काफी दुविधा रहती है। जब कोई बड़ा इवेंट होता है, तब ही काम मिलता है वरना खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं विदेशी मॉडल की आने की वजह से इस फील्ड में कॉम्पटीशनबढ़ गया है। राधिका के मुताबिक 5 फुट 2 इंज से कम हाइट वाली मॉडल को रैंप पर चलने का मौका नहीं दिया जाता है, जबकि विदेशी मॉडल के आमतौर पर इससे ज्यादा ही हाइट होती है।

  • मॉडलिंग का पैमानाक्या है
  • उम्र- 18 से ज्यादा होनी चाहिए
  • हाइट- लड़की की हाइट 5 फुट 8 इंच और लड़कियों के लिए 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए
  • अपीयरेंस - खूबसूरत पर्सनैलिटी, स्लिम बॉडी
  • भाषा - अच्छी हिंदी और अंग्रेजी
  • ब्रांड के बारे में अच्छी जानकारी
  • क्या सुविधाएंमिलती हैं
  • ट्रैवल और खाने का खर्च
  • ड्रेस
  • फुट वियर
  • एसेसरीज
  • एक पहलू ऐसा भी: 2016 की ऑटो एक्सपो की बोलती तस्वीर
2016 में ग्रेटर नोएडा में हुई ऑटो एक्सपो के 13वें पड़ाव की यह तस्वीर वायरल हुई थी। हिंदुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर सुनील घोष ने यह तस्वीर उतारी थी और इसे एचटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया था और इसका शीर्षक दिया था -‘Lecherous men’, heels that hurt: A model’s life at Auto Expo. बाद में यह तस्वीर reditt.com परUnholy Stare @ Auto Expo 2016 थ्रेड से पब्लिश हुई थी।

इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी और दो मॉडल हैं जो ब्रेक में हॉल नंबर 9 के बाहर थोड़ा सुस्ता रही हैं और एक कप कॉपी से थकान मिटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी बड़े गौर से बीच में बैठीं मॉडल के कॉफी के कप को देख रहा है, जबकि उसका ध्यान कहीं ओर है। दांयी ओर, एकदम कोने में बैठी मॉडल नंगे पैर हैं क्योंकि हाई हील के कारण उसके तलवे दर्द करने लगे थे।

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर बहुत से कमेंट आए। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के घूरने को गलत बताया और कुछ ने मॉडल को नसीहत दी। हालांकि, बहुत से लोगों ने मॉडल्स के साथ सहानुभूति भी जताई और उनके काम को सराहा। कुल मिलाकर यह तस्वीर ऑटो एक्सपो के एक और पहलू से रूबरू कराती है जो दिखने में तो बहुत ग्लैमरस लगता है, लेकिन उसमें उतना ही दर्द भरा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees
Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees
Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees


source https://www.bhaskar.com/auto-expo-2020/news/news/beautiful-models-standing-in-front-of-crores-of-luxury-cars-get-only-3-thousand-rupees-126704461.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.