कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म शिकारा देखकर भावुक हुए आडवाणी, विधु विनोद चोपड़ा ने ढांढस बंधाया

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी कश्मीरी पंडितों के निर्वासन पर बनी फिल्म ‘शिकारा’ देखकर बेहद भावुक हो गए। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आडवाणी को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं। आडवाणी बेटी प्रतिभा के साथ इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। शुक्रवार को ही यह फिल्म रिलीज हुई। विधु ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि यह फिल्म उनकी आपबीती है

एक दिन पहले अभिनेता आमिर खान ने ट्वीट किया था, ‘‘विनोद आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। ‘शिकारा’ एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक पर बनी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है।

विधु की आपबीती है फिल्म

  • यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा और फॉक्स स्टार स्टूडियोके प्रोडक्शन में बनी है। शिकारा से 2 नए चेहरे, आदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कश्मीर और जम्मू स्थितकश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े शरणार्थीशिविर जगती में हुई है। इस फिल्म मेंकरीब 4000 कश्मीरी पंडितों ने काम किया है।
  • विधु विनोद चोपड़ा ने एक ट्वीट में लिखाथा, ‘‘यह फिल्म मेरी आपबीती है।कश्मीर और 1990 में पंडितों के साथ हुई घटनाएं मेरे लिए पैसा कमाने का जरिया नहीं हैं। यहहकीकत है, जिसे मैंने खुद जिया है।’’
  • इससे पहले शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पूरी कश्मीरी आबादी को दोषी ठहराया गया है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लालकृष्ण आडवानी, बेटी प्रतिभा और विधु विनोद चोपड़ा।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/lalkrishna-advani-get-emotional-after-watching-vidhu-vinod-chopra-films-shikara-126703654.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.