Anil Kumble Historical Video: जब कुंबले ने रचा था इतिहास, कुंबले ने अकेले पाकिस्तान के 10 विकेट ले लिए थे, दिए थे इतने रन
वीडियो डेस्क. पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 20 साल पहले आज ही के दिन एक पारी में 10 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रचा था। पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियन भेजने वाले कुंबले, इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर के बाद ये करिश्मा करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच था। भारत ने पाकिस्तान के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा था। कुंबले की फिरकी में उलझकर पूरी पाकिस्तानी टीम 60.3 ओवर में 207 रन पर सिमट गई थी और भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसी तरह ये दिन क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
और तो और, टेस्ट इतिहास में इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद कोई भी गेंदबाज कुंबले से आगे नहीं निकल सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं