भाजपा सांसद ने कहा- प्रियंका दिल्ली में जींस-टॉप पहनकर रहती हैं, क्षेत्र में साड़ी पहनकर आती हैं

http://bit.ly/2DrGia1

बस्ती. उत्तरप्रदेश के बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने रविवार को विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा- राहुल गांधी की तरह तरह प्रियंका गांधी वाड़ा भी फेल हैं। जब प्रियंका दिल्ली में रहती हैं तो जींस और टॉप में रहती हैं और जब क्षेत्र में आती हैं तो साड़ी और सिंदूर लगाकर आती हैं।

  1. भाजपा सांसद द्विवेदी यहां आईटीआई कॉलेज के परिसर में मुख्यमंत्री विवाह योजना में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने 225 जोड़ों की शादी कराई और उन्हें आशीर्वाद दिया।

  2. प्रियंका 11 फरवरी को चार दिन के दौरे पर उत्तरप्रदेश आ रही हैं। उनके साथ राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे।तीनों नेताओं का लखनऊ में रोड शो भी होगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफसरों के साथ हुई बैठक के बाद इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह रोड शो विधानसभा के सामने से नहीं गुजरेगा।

  3. यह रोड शो एयरपोर्ट से आलमबाग, चारबाग, हुसैनगंज के बाद जुलूस को बर्लिंगटन चौराहे से ओडियन सिनेमा की ओर मोड़ दिया जाएगा। जहां से लालबाग होते हुए हजरतगंज पहुंचेगा।

  4. बड़े नेताओं का लखनऊ आना शुरू हो गया है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी अनुपमा रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी आ गए हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      loksabha chunav 2019 bjp harish divedi comment on priyanka gandhi wears jeans in delhi and saree with sindoor in up call

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.