एक हजार रुपए के लिए दोस्त से की थी मारपीट, बदला लेने के लिए 3 साल बाद जान से मारा
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक युवक ने तीन साल पुराना बदला लेने के लिए अपने ही दोस्त को जान से मार डाला। पुलिस ने आरोपी आकाश (22) को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान संगम विहार निवासी सनोज (20) के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, तीन साल पहले दोनों दोस्तों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी, जिसका बदला अब लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसने सनोज को एक हजार रुपए उधार दिए थे। जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो सनोज ने उसकी पिटाई कर दी। सनोज ने आकाश को इतना मारा था कि उसका चेहरा, मुंह जख्मी हो गया था। आकाश के कुछ दांत टूट गए थे। वह कई महीनों तक ठीक से खाना भी नहीं खा सका था।
पुलिस के मुताबिक, तीन साल पहले हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया था, बल्कि आपसी समझौता कर लिया। समझौते के अनुसार सनोज ने ही आकाश का पूरा इलाज भी कराया था।
संगम विहार पुलिस थाने के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आकाश और सनोज दोनों दोस्त ड्रग एडिक्टेड थे। ये आपराधिक प्रवत्ति के थे। इनके खिलाफ थाने में कई मामले भी दर्ज हैं। आकाश इसी क्षेत्र का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि जंगल में किसी युवक की हत्या हो गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। पुलिस टीम आकाश के बताए स्थान पर गई और उसने सनोज का शव बरामद कर लिया।
आकाश ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बुधवार को कोर्ट के पास मिले थे। यहां से वह सनोज को स्मैक पीने के लिए जंगल की तरफ ले गया। यहां उसने प्लान के तहत सनोज की हत्या कर दी और फिर नुकीले पत्थर से उसके शव के टुकड़े करते हुए बेग में भरकर जंगल में ही फेंक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं