अगर पाकिस्तान नई सोच और नए पाकिस्तान का दावा करता है तो आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले- विदेश मंत्रालय
नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. पाकिस्तान ने आतंकियों पर कोई भरोसे लायक कार्रवाई नहीं की है। ये बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार नेप्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया। इसके बाद से पाकिस्तान ने झूठे दावे किए। यूएन ने पुलवामा हमले में जैश का हाथ होने का जिक्र किया। सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां तक कि जैश ने हमले की बात कबूली फिर भी पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर रहा है।
- पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत का दूसरा विमान गिराया और उनके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है। अगर उनके पास सबूत है तो वो दिखाए। हमने एक विमान खोया और पाकिस्तान दो बता रहा है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में सक्रिकय है।
- रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान दावा करता है कि वो नई सोच के साथ नया पाकिस्तान है, लेकिन अगर ऐसा है तो नया एक्शन दिखाए और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
- नीरव मोदी के सवाल पर रवीश कुमार ने कहा कि पहले से पता है कि नीरव लंदन में है। नीरव मोदी का प्रत्यर्पण होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं