मुखबिर से मिली खबर के बाद वाहनों की तलाशी ले रही थी पुलिस, एक गाड़ी को जब रोका तो हड़बड़ा गया ड्राइवर

https://ift.tt/2H9Yl9k

कोलकाता. पश्चिम बंगाल STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक वाहन से 1 टन विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस को ये सफलता तब मिली जब वोशुक्रवार रात कोवाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान जबउसने एक गाड़ी से 1 हजार किलो 'पोटेशियम नाइट्रेट' बरामद किया, जिसे 27 बोरियों में भरकर ओडिशा सेलाया जा रहा था। 'पोटेशियम नाइट्रेट' का इस्तेमाल कई तरह के विस्फोटक बनाने में किया जाता है।

ओडिशा से लाया गया था विस्फोटक

- 9 मार्च को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस चितपुर इलाके में वाहनों की तलाशी ले रही थी, इसी दौरान जब उसने वहां से गुजर रही एक मेटाडोर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसे 27 बोरियों में भरकर रखा 'पोटेशियम नाइट्रेट' मिला। जिसका वजन करीब 1 हजार किलो था।
- विस्फोटक सामग्री बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे ले जा रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान इंद्रजीत भुई और पद्मलोचन डे के रूप में हुई है। आरोपी ये विस्फोटक ओडिशा ले लेकर आ रहे थे और उसे लेकर प. बंगाल के 24 परगना जिला में जा रहे थे।
- पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वो फिलहाल उनसे पूछताछ करते हुए इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। आरोपियों में से एक गाड़ी का ड्राइवर और दूसरा क्लीनर है।
- इस बारे में STF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताते हुए कहा कि विस्फोटकों को चितपुर पुलिस स्टेशन के करीब ताला ब्रिज इलाके से बरामद किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, 'मुखबिर से मिली सूचना के बाद हमने शुक्रवार की रात करीब 12.20 बजे एक मेटाडोर को रोका। जिसमें से करीब 1000 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसे 27 बोरियों में भरकर रखा गया था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huge quantity of explosive substances seized by Kolkata police
Huge quantity of explosive substances seized by Kolkata police

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.