पद्मश्री साहित्यकार नरेन्द्र कोहली का ईमेल हैक; आर्थिक मदद मांगी, परिचित ने 1 लाख रु. भेज दिए
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
जमशेदपुर. देश के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार और पद्मश्रीडॉ. नरेन्द्र कोहली के ईमेल अकाउंट को किसी हैकर ने हैक कर एक लाख रुपए की चपत लगा दी है। हैकर ने डॉ. कोहली के जानने वालेपांच सौ लोगों को मेल भेज उनके आर्थिक संकट में होने के बारे में लिखा है। अंग्रेजी में भेजे गये इस मेल का मजमून है- "मैं नरेन्द्र कोहली सकंट में हूं और आर्थिक तंगीसे गुजर रहा हूं। मुझे तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं