रायपुर से प्रयागराज के बीच 22 जून से शुरू होगी विमान सेवा, दो हजार रुपए होगा किराया

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

रायपुर. प्रदेश के लोगों को जल्द ही विमान सेवा के नए रूटों पर भी सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस 22 जून से शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत रायपुर से प्रयागराजके बीच दैनिक विमान सेवा का लाभ यात्रियों को मिलेगा। कंपनी की ओर से इसका किराया महज 1999 रुपए रखा गया है। साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए टिकटों की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि 22 जून से 6 नए रुट पर विमान सेवा शुरू करने जा रही है। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर-प्रयागराज, प्रयागराज-रायपुर, प्रयागराज-कोलकाता, कोलकाता-प्रयागराज रूट पर कंपनी अपनी विमान सेवा देगी। इन रुट पर एटीआर विमानों के जरिए फेरे लगाए जाएंगे।

कंपनी की ओर से जारी फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार, विमान प्रयागराज से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर रायपुर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वहीं रायपुर से 12.20 बजे रवाना होकर प्रयागराज दोपहर 1.50 बजे को प्रयागराज पहुंचेगी। फ्लाइट के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट www.goindigo.in पर टिकट बुक किया जा सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
indigo direct flight between raipur and allahabad to commence from june22

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.