पुलिस से बचने के लिए 22वें फ्लोर से लटका चोर, रेस्क्यू करने की नौबत आई
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
बीजिंग. चीन में हुनान प्रांत के जियांग में एक चोर पुलिस से बचने के लिए भागा तो जरूर,लेकिन जल्दबाजी में वहबिल्डिंग की 22वीं मंजिल पर बुरी तरह फंस गया। पुलिस के मुताबिक, चोरपर्वतारोही की तरह बिल्डिंग से नीचे उतर रहा था।इसी बीच संतुलन बिगड़ने के बाद वह खिड़की से लटका औरफंस गया। इसके बाद यह नौबत आ गई कि उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा। बताया गया है कियुवक का आपराधिक रिकॉर्डहै और वह ड्रग्स भी लेता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं