कमल हासन की एमएनएम पार्टी ने 2024 के लिए घोषणा-पत्र जारी किया

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

चेन्नई. अभिनेता कमल हासन की मक्‍कल निधि मैयम (एमएनएम) पार्टी ने 2024 में होने वालेलोकसभा चुनाव के लिए 5 साल पहले ही घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। संभवतयादेश में पहली बार ऐसा हुआ है। एमएनएम पार्टी ने 'कोवई-2024' नाम से घोषणा-पत्र जारी किया है। कमल हासन ने 21 फरवरी 2018 को अपनी पार्टी बनाई थी। हासनलगातार राज्य की एआईएडीएमके और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

कमल हासन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो खुद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। तमिलनाडु में लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा। कमल हासन ने 25 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सेगठबंधन किया था। दोनों पार्टी मिलकर अंडमान में चुनाव लड़ रहीहैं।

तमिलनाडु की 20 सीटों पर उपचुनाव

कमल हासन की पार्टी ने तमिलनाडु की 20 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 18 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद सेसीटें खाली हैं। दोसीटें एम करुणानिधि और एकेबोस के निधन के बाद से खाली हैं।

हासन ने नेताओं के ठिकानों पर पड़ रहे छापों का समर्थन किया
कमल हासन ने नेताओं के ठिकानों पर पड़ रहे आयकर छापों का समर्थन करते हुए कहा, ''जिन्होंने जनता का पैसा दबा रखा है, उनके यहां छापे पड़ना ही चाहिए।'' रविवार को आयकर विभाग ने दक्षिण भारत में द्रमुक पार्टी के कोषाध्यक्ष एम. दुरईमुरुगन के बेटे कदीर आनंद के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनके बेटे वेल्लोर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के 50 ठिकानों पर छापा मारते हुए 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी करते अभिनेता कमल हासन।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.