पुलवामा हमले के बाद भी नहीं टूटा हौंसला पोखरण में आज से शुरू हुआ 'वायुशक्ति-2019'
नेशनल डेस्क। पोखरण। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की नाक के नीचे पोखरण में अपनी प्रचंड मारक क्षमता का प्रदर्शन वायु शक्ति 2019 अभ्यास के जरिए किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर, राजस्थान के कई सांसद शमिल हुए। वायुशक्ति-2019 में 130 से अधिक लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं। इस
दौरान बमों, मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर हवा से हवा और हवा से ज़मीन पर मार करने का अभ्यास किया जाएगा। वायुसेना के शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत 1953 में हुई थी। यह हर तीन साल में एक बार होता है।
अभ्यास के दौरान वायुसेना के कुल 138 विमान शमिल हुए
जिसमें एमआई - 17 वी फाइव हेलिकॉप्टर , जगुआर, मिग- 29, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई , mig-27अपग्रेड, Tejas , सी-130 जे, सर्फेस टू air missile सिस्टम pichora , आकाश मिसाइल, मी -35 हेलिकॉप्टर, गरुड़ कमांडो, awacs सिस्टम शमिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं