देश के स्मार्टफोन मार्केट में टॉप-5 कंपनियों का 75% शेयर, बाकी 25% में 88 ब्रांड शामिल

http://bit.ly/2DMmaQb

नई दिल्ली. देश के स्मार्टफोन मार्केट में 5 टॉप कंपनियों का 75% से ज्यादा शेयर है। बाकी 25% में 88 स्मार्टफोन कंपनियां शामिल हैं। पैनासोनिक और वीडियोकॉन भी इन्हीं में है। वित्त वर्ष 2017-18 में इन 88 कंपनियों का कुल रेवेन्यू 43,560 करोड़ रुपए रहा। दूसरी ओर अकेली सैमसंग कंपनी ने 37,000 करोड़ रुपए की कमाई की। एक रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं।

  1. वित्त वर्ष 2017-18 में श्याओमी ने 23,000 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया। ओप्पो को 12,000 करोड़ और वीवो को 11,000 करोड़ रुपए की आय हुई।

  2. मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया के हेड (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप) प्रभु राम का कहना है कि टॉप-5 ब्रांड के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ने से बाकी कंपनियों के लिए संभावनाएं कम हुई हैं।

  3. रिटेल स्टोर खोलने में बड़ा निवेश, स्टाफ की भर्ती और विज्ञापन पर खर्च जैसी चुनौतियों की वजह से 88 स्मार्टफोन ब्रांड पर असर पड़ना तय है। इनमें से ज्यादातर को या तो कारोबार बंद करना पड़ेगा या नया बिजनेस आजमाना होगा।

  4. हालांकि, चीन की कंपनियों के पास फंड की कमी नहीं होने की वजह से भारत का बाजार उनके लिए आकर्षक बना रहेगा। साइबर मीडिया रिसर्च की एनालिस्ट (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप) स्वाति कालिया के मुताबिक चीन की कंपनियां कंपीटीशन में बनी रहेंगी।

  5. आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में भारत का स्मार्टफोन मार्केट 14.5% की दर से बढ़ा। पिछले साल कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके। पिछले साल श्याओमी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 28.9% रहा। इस मामले में दूसरा नंबर सैमसंग (22.4%) का और तीसरा वीवो (10%) का है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      88 smartphone brands fight for mere point3pc market share in india

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.