शहीद पिता को तिरंगा में लिपटा देख बेटी ने किया सैल्यूट, CM ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा
नेशनल डेस्क, देहरादून. कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पर पहुंचाए जाने लगे हैं। शहीद होने वाले जवानों में एक नाम देहरादून के मोहनलाल रतूड़ी का भी है, जो सीआरपीएफ में एएसआई थे। जब पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो परिवार समेत पूरा गांव शोक में डूब गया। इस दौरान उनकी बेटी ने हिम्मत दिखाई। पिता को तिरंगा में लिपटा देख उसने सैल्यूट किया। पिता को बेटा का सैल्यूट करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सीएम ने दिया कंधा : शहीद मोहनलाल रतूड़ी की अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत दूसरे नेताओं ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला : गुरुवार की शाम करीब 3 बजे अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास आंतकी घात लगाकर बैठे थे। इस इलाके में हाईवे से गुजर रही बस में एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर घुस गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी बस उड़ गई।
- जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस को टक्कर मारी। पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल ने 2018 में जैश ज्वाइन किया था। इस हमले में 20 से ज्यादा जवान जख्मी भी हुए हैं। इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं