कोहली ने कहा- धोनी पर पोस्ट मेरे लिए सीख, अंदाजा नहीं था कि इसे उनके संन्यास से जोड़ा जाएगा
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
धर्मशाला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली सेएमएस धोनी परउनके हालियाट्वीटके बारे में भी सवाल कियागया। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को धोनी के साथ एक पुराने मैच की फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंनेकहाथा-यह एक ऐसा गेम थाजिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। उनके इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया था कि कोहली का पोस्ट धोनी को अलविदा कहने के लिए है।
कोहली से जब पूछा गया कि यहट्वीट करने से पहले उनके दिमाग में क्या था, तोटीम इंडिया के कप्तान ने हंसते हुए कहा, "मेरे जेहन में कुछ नहीं था यार, मैं घर पर बैठा था और सामान्य तौर पर एक फोटो डाली जो कि तुरंत न्यूज बन गई।"
'यह अनुभव मेरे लिए एक सीख की तरह रहा'
कोहली ने कहा, "मुझे लगता हैयह मेरे लिए एक सीख की तरह था। मैं जिस तरह सोचता हूं, जरूरी नहीं कि पूरी दुनिया उसी तरह सोंचे। फोटो को पोस्ट करते समय तो मुझेदूर-दूर तक अंदाजा नहींथा कि इसे धोनी के रिटायरमेंट से जोड़ दिया जाएगा।"
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 के मैच की फोटो पोस्ट की थी
कोहली ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमेंवेधोनी के सामनेघुटने के बल सिर झुकाए बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी-20 में जीत के बाद की थी। मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। कोहली ने लिखा, "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। उस रातइस आदमी (धोनी) ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो।"
टीम इंडिया के कप्तानने कहा कि धोनी अपनी दूसरी पारियों की तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उस पारी के बारे में कभी बात नहीं करते। लेकिन मैं उस मैच को आज भी याद करता हूं। मैंने भी कभी उस मैच की बात नहीं की, इसलिए उस पर एक पोस्ट कर दिया। लेकिन लोगों ने उस पोस्ट को गलत तरीके से लिया।
सीरीज के पहले टी-20 के लिए हम तैयार
टी-20वर्ल्ड कप से पहले करीब 30 मैच होने वाले है, जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों को परखा जा रहा है। कल होने वाले मैच को जीतने के लिए टीम पूरा जोर लगा देगी।
नेट प्रैक्टिस में बारिश की वजह से खलल पड़ा
भारतीय टीम सुबह जैसे ही नेट प्रैक्टिस के लिए धर्मशाला के ग्राउंड पर पहुंची,बारिश शुरू हो गई। इससे पहले मैच के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। आकाश में बादल छाए हुए है। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों की ओर से मैच के दौरान बारिश न हो इसलिए हवन करवाए जा रहे है। ग्राउंड व पिच को ढका गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं