” सबका साथ+ सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत”- मोदी
विशेष संवाददाता -हर्ष शर्मा
https://m.facebook.com/profile.php?ref=bookmarks
” सबका साथ+ सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत”- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट की आखिरी लाइन से साफ है कि उनका इरादा सिर्फ 2019 तक ठहरने का नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही अपना अगला चुनावी लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है। गौरतलब है कि पूरे चुनाव में शायद ही ऐसा कोई लोकसभा क्षेत्र हो जहां प्रधानमंत्री ने अपनी मौजूदगी दर्ज न कराई हो। पीएम ने ताबड़तोड़ रैलियों में हमेशा बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया था। इस बार चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने एक बार फिर समूचा विपक्ष घुटने टेक दिया है। राहुल-प्रियंका, माया-अखिलेश, ममता बनर्जी जैसे दिग्गज भी मोदी के विजय रथ को नहीं रोक पाए।
विशेष संवाददाता : हर्ष शर्मा
https://m.facebook.com/profile.php?ref=bookmarks
https://m.facebook.com/profile.php?ref=bookmarks
” सबका साथ+ सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत”- मोदी
प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने लोकसभा में भारी जीत के लिए देश की जनता को बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को भारत की जीत करार दिया है। मोदी ने खालिस गणित के अंदाज में जीत की समिक्षा कर डाली। उन्होंने ट्वीट करके बताया, ” सबका साथ+ सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत”- मोदी के इस ट्वीट का मतलब है कि जनता ने उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर भरोसा दिखाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे ट्वीट में क्रमवार ढंग से अपने अगले पांच साल का उद्देश्य भी सामने रख दिया है। उन्होंने ट्विट कर कहा, “हम एक साथ विकास करेंगे। एक साथ समृद्ध होंगे। हम सभी एक साथ मिलकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाएंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट की आखिरी लाइन से साफ है कि उनका इरादा सिर्फ 2019 तक ठहरने का नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही अपना अगला चुनावी लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है। गौरतलब है कि पूरे चुनाव में शायद ही ऐसा कोई लोकसभा क्षेत्र हो जहां प्रधानमंत्री ने अपनी मौजूदगी दर्ज न कराई हो। पीएम ने ताबड़तोड़ रैलियों में हमेशा बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया था। इस बार चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने एक बार फिर समूचा विपक्ष घुटने टेक दिया है। राहुल-प्रियंका, माया-अखिलेश, ममता बनर्जी जैसे दिग्गज भी मोदी के विजय रथ को नहीं रोक पाए।
विशेष संवाददाता : हर्ष शर्मा
https://m.facebook.com/profile.php?ref=bookmarks
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
कृपया हमें बताएं कि आप इस मुद्दे के बारे में कैसा सोचते हैं?
आपके विचारों को जानकर हमें खुशी मिलेगी, इससे हमें खुद को सुधारने में भी मदद मिलेगी।Please Like, Comment and Share.


कोई टिप्पणी नहीं