कपड़ा गोदाम में आग, ऊपरी मंजिल पर चल रहे स्कूल में दम घुटने से महिला और उसके 2 बच्चों की मौत
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
फरीदाबाद.डबुआ कॉलोनी में एक कपड़ागोदाम में शनिवार को आग लग गई। आग की वजह से इमारत की ऊपरी मंजिल में संचालित स्कूल में दम घुटने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। महिला स्कूल संचालक की पत्नी थी।
पुलिस ने बताया कि जिसइमारतमें आग लगी, उसकीऊपरी मंजिल पर एएनडी कॉन्वेंटस्कूल चलता है। स्कूल के संचालक का परिवार उसी में रहता था। जिस वक्त कपड़ागोदाममें आग लगी, स्कूल संचालक ने दुकान का ताला खोलकर नीचे खड़ी अपनी कार बाहर निकाली। इसके बाद उसने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई और धुआंदूसरी मंजिल तक जा पहुंचा।
धुएं की वजह से पूरा परिवार बेहोशहो गया था
स्कूल में संचालक की पत्नी नीता और उनके दो बच्चे यशिका और लक्की थे। धुआं बढ़ने की वजह से वह नीचे नहीं उतर सके।न ही स्कूल संचालक नीचे से उन्हें बचाने ऊपर जा सका। धुएं की वजह से वेबेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही घर में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स नेमृत घोषित कर दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं