श्रीलंका-पाकिस्तान मैच थोड़ी देर में, इंग्लैंड में 36 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप के 11वें मैच में थोड़ी देर मेंश्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड कप में 36 साल बाद आमने-सामने होंगी। श्रीलंका-पाकिस्तान में पिछली मुकाबला 1983 में हेडिंग्ले में हुआ था। तब पाकिस्तान 11 रन से मैच जीता था। श्रीलंका की टीम पिछले 6 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में नाकाम रही है। उसे पिछली जीत 2015 में मिली थी। तब उसने पाकिस्तानको 165 रन से हराया था।

इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए। इनमें श्रीलंका की टीम कभी नहीं जीती। पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान 2017 में दोनों टीमें यहां पर आमने-सामने हुईं थीं। तब पाकिस्तान तीन विकेट से जीता था।

श्रीलंका v/s ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 153 वनडे खेले गए। इनमें पाकिस्तान ने 90 जीते। श्रीलंका को 58 मैच में जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं, 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए। सभी में पाकिस्तान ही जीता।

मौसम और पिच रिपोर्ट : दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान लगभग 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा। 17 में से सिर्फ सात बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिछले दोनों मैच में रन चेज करने वाली टीम विजेता बनी।


दोनों टीमें :

पाकिस्तान :सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Pakistan vs Sri Lanka: ICC Cricket World Cup 2019 Match 11 Live Updates Of Pakistan, Sri Lanka Match At Bristol

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.