धोनी ने फिर पहने 'बलिदान ग्लव्स' तो आखिर क्या सजा देगा ICC?
धोनी ने फिर पहने 'बलिदान ग्लव्स' तो आखिर क्या सजा देगा ICC?
विशेष संवाददाता अंकुर पांडेय
धोनी के सेना के निशान वाले ग्लव्स पहनने पर आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईसीसी इवेंट के नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं.
आईसीसी ने एमएस धोनी को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सेना के निशान वाले ग्लव्स पहनने की अनुमति नहीं दी है. उसकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धोनी ने 'बलिदान' निशान वाले ग्लव्स पहनकर आईसीसी इवेंट के दो नियम तोड़े हैं. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईसीसी इवेंट के नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं. साथ ही यह लोगो विकेटकीपर के ग्लव्स को लेकर जारी नियमों को भी तोड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर धोनी आईसीसी के नियम को मानने से इनकार कर दे तो क्या होगा.
आईसीसी के नियम कहते हैं कि पहली बार इस तरह की गलती करने पर फटकार लगाई जाती है. वहीं इसके बाद भी अपराध करने पर जुर्माना लगाया जाता है. धोनी के मामले में उन्हें आईसीसी से कोई फटकार नहीं लगी है. आईसीसी ने उनसे केवल इस तरह के ग्लव्स न पहनने को कहा था. लेकिन आईसीसी के ताजा फरमान के बाद अब धोनी को या तो अपने ग्लव्स बदलने होंगे या फिर लोगो के ऊपर टेप लगानी होगी.
अगर धोनी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 'बलिदान' निशान वाले ग्लव्स पहनते हैं तो उन्हें फटकार लगाई जा सकती है. जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर इसके बाद भी वे इन ग्लव्स को पहनना जारी रखते हैं तो उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काटी जा सकती है. तीसरी बार भी यह कदम उठाने पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और चौथी बार में ऐसा हुआ तो 75 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी.
विशेष संवाददाता अंकुर पांडेय
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
कृपया हमें बताएं कि आप इस मुद्दे के बारे में कैसा सोचते हैं?
आपके विचारों को जानकर हमें खुशी मिलेगी, इससे हमें खुद को सुधारने में भी मदद मिलेगी।Please Like, Comment and Share.

कोई टिप्पणी नहीं