9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या, नाले में मिला शव

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

भोपाल.यहांकेकमला नगर इलाके मेंरविवार सुबह 9 साल की बच्चीका शव नाले में मिला। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मेंदुष्कर्म के बाद बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।बच्ची शनिवार रात 8 बजे घर के करीब सेलापता हुई थी। बच्ची की तलाश में लापरवाही बरतने पर एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मंडवा बस्ती के पास रहने वालीबच्ची रात करीब 8 बजे घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनने तलाश शुरू की। काफी देर बाद बच्ची के नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे,लेकिनपुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। इलाके के पार्षद कोजब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को फोन कर बच्ची की तलाश तुरंत शुरू करने के लिए कहा।

बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रज्ञा

एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि बच्ची के लापता होने कीशिकायत के बाद भी त्वरित कार्रवाई न करने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है। परिजनऔर आसपास के लोगों से पूछताछ की जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घरपहुंचीं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
घटना की जानकारी के बाद भोपाल सासंद प्रज्ञा ठाकुर पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं।
बच्ची के घर के पास जांच करते पुलिसकर्मी।
पूरी बस्ती में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.