सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय, संन्यास के 15 साल बाद डोनाल्ड भी सम्मानित

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

खेल डेस्क. पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेट कैथरिन फिट्जपैट्रिक को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। तीनों खिलाड़ियों को लंदन में गुरुवार को सम्मानित किया गया। सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिलदेव, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को यह सम्मान मिल चुका है।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के पांच साल बाद शामिल किया जाता है। सचिन ने नवंबर 2013 में संन्यास लिया था। वे 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। टेस्ट में उनके 51 और वनडे में 49 शतक हैं। सचिन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

सचिन ने कहा- मेरे लिए यह सम्मान की बात
सचिन ने कहा, 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को बढ़ाने और इसकी लोकप्रियता में योगदान दिया है। मुझे खुशी है कि मैंने अपना काम किया है।' सचिन से पहले बेदी और गावस्कर को 2009, कपिलदेव को 2010, कुंबले को 2015 और द्रविड़ को 2018 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

डोनाल्ड ने करियर में 602 विकेट लिए
डोनाल्ड ने 2004 में संन्यास लिया था। उन्होंने टेस्ट में 330 और वनडे में 272 विकेट लिए हैं। उनके करियर में कुल 602 विकेट हैं। डोनाल्ड ने पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 और आखिरी टेस्ट 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने पहला वनडे 1991 में भारत और आखिरी वनडे 2003 में कनाडा के खिलाफ खेला था।

फिट्जपैट्रिक तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कोच भी थीं
51 साल की फिट्जपैट्रिक ने 1991 से 2007 के बीच 180 वनडे और 60 टेस्ट विकेट लिए। वे 1997 और 2005 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सदस्य थीं। 2012 से 2015 तक वे महिला टीम की कोच भी थीं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ल्ड कप और दो टी-20 वर्ल्ड कप जीते।

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम क्या है?
आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसी सूची है जिसके जरिए क्रिकेट खिलाड़ियों उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ इसे शुरू किया था। अब तक 90 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हॉल ऑफ फेम कैप के साथ सचिन।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.