दुनिया में चिड़ियाओं को भी हो रहा मलेरिया, ब्रिटेन में 24 साल में गौरेया की संख्या 71% तक घट गई
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
हैप्पी लाइफ डेस्क. ब्रिटेनमें 1995 से अब तक गौरेया की संख्या में 71% गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन वजह चौंकाने वाली है। रिसर्च में गौरेया कीगिरती संख्या का कारण एवियन मलेरिया को बताया जा रहा है। इसका पता लगाने के लिए लंदन जूलॉजिकल सोसाइटी और ब्रिटिश ट्रस्ट ऑर्निथोलॉजी ने मिलकर रिसर्च की थी।संक्रमण का पता लगाने के लिए लिवरपूल यूनिवर्सिटी को रिसर्च में शामिल किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं