हाइवे के डिवाइडर पर 5 किमी दायरे में 1500 बाढ़ पीड़ित रह रहे, मंत्री बोले- हम कुछ नहीं कर सकते

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

मधुबनी/मुजफ्फरपुर.कमला नदी में आई बाढ़ से बचने के लिए यहां 1500 परिवार 14 जुलाई से एनएच-57 के डिवाइडर पररह रहे हैं। करीब 5 किमीके दायरे मेंइन्हाेंने झुग्गी बनाकरठिकाना बना लिया है। ये सभी बाढ़ के कहर से तो बच गए, लेकिन पूर्वोत्तर को जोड़ने वाले एनएच-57 पर गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों के बीच आकर फंस गए हैं। सभी लोग झंझारपुर अनुमंडल के हैं।इस फाेरलेन पर रोज हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां दौड़ती हैं। थोड़ी-सी चूक बड़ी घटना काे अंजाम दे सकती है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की चुप्पी नहीं टूट रही। शनिवार काे पिकअप की टक्कर से एक बच्चे की जान भी चली गई।

आपदा मंत्री बोले- हम कुछ नहीं कर सकते

इस संबंध में आपदा मंत्री लक्ष्मण राय ने कहा-यह एनएच अथॉरिटी की जिम्मेवारी है कि सड़क किनारे थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सूचनात्मक पट्टी लगाए। एनएच (नेशनल हाइवे) केंद्र के अधीन है। हम किसी भी प्रकार का निर्देश नहीं लगा सकते।

एनएचआई को स्टॉपर लगाने को कहा था, लेकिन लगा नहीं: कलेक्टर

कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक ने बताया किराजमार्ग पर बाढ़ पीड़ितों के आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को स्टॉपर लगाने का निर्देश दिया गया था। शनिवार को फुलपरास इलाकेसे आने के दौरान मुझे कहीं भी स्टॉपर नहीं दिखा।


बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इससे नदी किनारे औरआसपास के शहरी क्षेत्र समेत कांटी, मुशहरी औरबाेचहां इलाके में दहशत है। 500 से अधिक घराें में पानी घुसचुका है। लाेग तेजी से पलायन कर रहे हैं। प्रशासन ने शहर के शेखपुर ढाब और अहियापुर इलाके से निकलने के लिए 4 नावाें की व्यवस्था की है, जाे नाकाफी है। कई इलाकाें के लाेगाें ने एक स्कूल परिसर में शरण ले रखी है।


नहाने के दाैरान चार लड़कियां लापता
उत्तर बिहार में शनिवार काे डूबने से 10 की माैत हाे गई। मृतकाें में मुजफ्फरपुर के 5, मधुबनी के 3 और दरभंगा-माेतिहारी काएक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, नहाने के दाैरान सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में 4 लड़कियां लापता हाे गईं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
1500 flood affected families living in 5 km on NH 57 in Madhubani
शहर के नए क्षेत्र में घुसा बूढ़ी गंडक का पानी। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.