नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत, 10 झुलसे
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नवादा. बिहार के नवादा जिले में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 10 बच्चे झुलस गए, जिन्हें हॉस्पिटल मेंभर्ती कराया गया। घटना काशीचक इलाके के धानपुरगांव की है। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों नेमौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक, धानपुर गांव मेंदोपहर कोकरीब 25 बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में बच्चे आ गए। तुरंतग्रामीण सभी घायल बच्चों कोअस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 8 बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं