महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा करवा रहे लिंग परिवर्तन, ऐसे लोग संतान को जन्म नहीं दे सकते

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

डेटा इंटेलीजेंस डेस्क. देश में अब लिंग परिवर्तन (सेक्स चेंज) करवाना आम हो चुका है। मेट्रो ही नहीं बल्कि इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में भी कईलोग लिंग परिवर्तन करवा रहे हैं। भोपाल में हाल ही में एक युवक ने सेक्स चेंज करवाया। दुनिया में तो यह 1930 में ही शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार जर्मनी में एक शख्स ने सेक्स रीसाइनमेंटसर्जरी करवाई थी। तब से लेकर अब तक इसके ट्रीटमेंट में काफी बदलाव हो चुका है। नई टेक्नोलॉजी में तो खर्च भीकम हो चुका है।

अब लिंग परिवर्तन कौन करवा रहा है? यह कैसे होता है? लोग यह क्यों करवा रहे हैं? कितना खर्चआता है? सफलता का प्रतिशत कितना है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए हमने मध्य भारत में इस तरह का पहला ऑपरेशन करने वाले अपोलो हॉस्पिटल (इंदौर) के डॉ. अश्विनी दास (प्लास्टिक सर्जन), मनारोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सिंह, दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट आरएम तिवारी और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वकील संजय मेहरा से बात की।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
What is gender reassignment surgery

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.